Kalki2898 फिल्म को लेकर मुकेश खन्ना विवादों में आ गए हैं. मुकेश खन्ना ने अपने यूट्यूब चैनल पर Kalki2898 की समीक्षा की थी. इस फिल्म की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि इसका फर्स्ट हाफ बहुत ही बोरिंग है और मुझे माफ करना Kalki2898 फिल्म बिहार और उड़ीसा वालों के लिए नहीं है. उनके इस बयान पर बिहार और उड़ीसा के लोगों में जबरदस्त गुस्सा देखने को मिला और बहुत सारे लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. उनके इस बयान को इस तरीके से लिया जा रहा है कि उन्होंने बिहार और उड़ीसा के लोगों के intellect लेवल को कमजोर बताया है .मुकेश खन्ना ने Kalki2898 फिल्म समीक्षा करते हुए कहा कि यह फिल्म हॉलीवुड के नजरिये से ठीक से बनी है परंतु बिहार और उड़ीसा के लोगों को यह फिल्म समझ में नहीं आएगी।
जब लोगों ने उनको ट्रोल करना शुरू किया तो इसकी सफाई देते हुए उन्होंने अपने X हैन्डल पर एक और बयान जारी किया जिसमें उन्होंने कहा कि , “मुझे सोशल मीडिया के माध्यम से पता चला है कि ओडिशा और बिहार वाले ये समझ रहे हैं कि मैंने कल्कि फिल्म की समीक्षा करते वक्त उनकी समझ की बुराई की है। ये एक बहुत बड़ी गलतफहमी है जो मैं दूर करना चाहता हूं।” उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल का लिंक भी शेयर किया। http://Ye baat samajhne ki aavashyakta hai. https://youtu.be/7JjHnSmt9bY?si=vWeERqsmhFlFf-a5
Kalki2898 फिल्म को लेकर मुकेश खन्ना विवादों में आने का मुख्य कारण हर विषय पर अपनी स्पष्ट राय देना है । वे सच को कहने से नहीं हिचकते। उन्होंने कहा कि अगर कोई Kalki2898 फिल्म की समीक्षा में बोली गई मेरी इस बात को इस प्रकार ले रहा है कि मैंने बिहार और उड़ीसा के intellect लेवल को कम बताया है तो यह गलत है। मैं ऐसा कह भी नहीं सकता। मैंने यह सोचकर यह बात कही थी कि पहली बात तो इस फिल्म की फर्स्ट हाफ में महाभारत के तथ्यों से छेड़छाड़ की गई है और दूसरी यह फिल्म बिहार और उड़ीसा के गांव में रहने वाले लोगों का मनोरंजन कर पाने में सक्षम नहीं है।
उन्होंने सफाई पेश करते हुए यह भी कहा कि यह फिल्म शुरुआत में बहुत बोरिंग है और उनके साथ जो लोग फिल्म देखने गए थे उसमें तीन लोग बिहार के थे जिन्हें या तो फिल्म समझ में नहीं आई या वह सो गए थे जिसके लिए उन्होंने अपनी समीक्षा में कहा था कि फिल्म मनोरंजन कर पाने में सक्षम नहीं है। मुकेश खन्ना ने अपने ट्वीट के अंत में कहा कि, “मैंने इस फिल्म की कमजोरी बताई, ना की मैंने उनकी समझ की बुराई की। मैं बिहार और ओडिशा का खूब दौरा करता हूं। प्रचार किया है। समारोह में भाग लिया है। पुरी के मंदिर के दर्शन किए हैं। मैं उनकी बुराई क्यों करूंगा। यह मामला फिल्म का था और मैं फिल्म की बुराई कर रहा था न कि बिहार या ओडिशा के लोगों की। ये बात समझने की आवश्यकता है।”
वैसे भी मुकेश खन्ना का और विवादों का चोली दामन का साथ रहा है । वह हमेशा ही अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। Kalki2898 फिल्म को सिनेमा घरों में अच्छा रिस्पांस मिल रहा है और लोग उसे देखने के लिए जा रहे हैं।