Jamshedpur: आज शाम 07.00 बजे जुगसलाई थाना मुख्य सड़क पर लंबी जाम लग गई। बिस्टूपुर वोल्टास बिल्डिंग से जुगसलाई थाना तक कार और दो पहिया वाहनों के जाम लगने से राहगीर परेशान रहे।
विदित हो कि पीएम मॉल के बाहर रोज कारों की अवैध पार्किंग की जाती है । 15 अगस्त के कारण आज पीएम मॉल में भारी भीड़ थी । रोज दिन की तरह आज भी कार वालों ने अपने चार पहिया वाहनों को मॉल के बाहर ही लगा दिया । आलम यह था कि आज कार की पार्किंग मॉल से लेकर वोल्टास बिल्डिंग तक थी । ऊपर से बाइक वाले मॉल से निकलकर उल्टी दिशा में ही गाड़ी चला रहे थे । इसके कारण आज घंटो जाम लगा रहा । बारिश की बूंदा बांदी में राहगीरों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ा ।