Site icon The Khabar Daily

जुगसलाई रंग गेट मुख्य सड़क पर लगा लंबा जाम

IMG 20250808 WA0005

जमशेदपुर: कल रक्षा बंधन होने के कारण आज शाम को जुगसलाई और बिस्टुपुर बाजार में भारी भीड़ देखने को मिली जिसके कारण शाम में आठ बजे जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई । जुगसलाई थाना से लेकर बीर कुंवर सिंह चौक तक गाड़ियों की लंबी कतार के कारण जाम लगा गया। जाम के कारण बाजार करने निकले लोगों को बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ा ।

प्रशासन द्वारा जुगसलाई रंग गेट के सड़क को बड़ी गाड़ियों के लिए वन वे कर दिया गया है । इससे आए दिन सड़क जाम हो जाती है । एक ही तरफ से बड़ी गाड़ियों का आना जाना होने से भविष्य में दुर्घटना होने की भी संभावना रहती है ।

Share this :
Exit mobile version