पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त अनय मित्तल ने आज जिले में आवास, 15वां वित्त, मनरेगा योजनाओं की विस्तृत समीक्षा कर सभी बी.पी.ओ, ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर, एई, जेई को विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में अपेक्षित प्रगति लाने का निर्देश दिया । साथ ही पंचायत स्तर पर जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत किए जाने, मानव दिवस सृजन ज्यादा से ज्यादा करते हुए लोगों को पंचायत स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराने, पंचायत स्तर पर योजनाओं के सतत अनुश्रवण का निर्देश दिया है ।