जमशेदपुर: 15 अगस्त के शुभ अवसर पर बागबेड़ा_कीताडीह की जिला पार्षद डॉक्टर कविता परमार ने आज सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बागबेड़ा, मॉडल हाई स्कूल कीताडीह, अनुग्रह नारायण संस्थान बागबेड़ा , जिला परिषद कार्यालय बागबेड़ा एवं अन्य संस्थानों में राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया ।
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बागबेड़ा में बच्चों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण की दिशा में हम तब ही कार्य कर सकते है जब आजादी के महापुरषों के कर कमलों पर चलने का संकल्प लेते है । स्वालंबी और अखंड भारत के निर्माण में बड़ों के साथ साथ बच्चों की भी भूमिका महत्वपूर्ण है ।