Site icon The Khabar Daily

झारखंड में माटी, बेटी और रोटी तीनों ही सुरक्षित नहीं है: शिवराज सिंह चौहान

IMG 20240923 WA0077

जमशेदपुर: आज भाजपा द्वारा पूर्वी सिंहभूम जिले के बहरागोड़ा में कोल्हान प्रमंडल के लिए आयोजित परिर्वतन सभा को संबोधित करते केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हेमंत सोरेन की सरकार पर जमकर हमला बोला । उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड में माटी, बेटी और रोटी तीनों ही सुरक्षित नहीं है इसलिए इस निक्कमी सरकार को अब हटाने का समय आ गया है ।

हेमंत सोरेन की सरकार को बाहरी घुसपैठियों को संरक्षण देने वाली सरकार करार देते हुए शिवराज चौहान ने कहा कि यह सरकार वोट बैंक के लिए झारखंड की आदिवासी मां और बहनों की अस्मिता से समझोता कर रही है । उन्होंने कहा कि सरकार बाहर से आए घुसपैठियों का राशन कार्ड बनाती है और यहां के आदिवासी जनता का हक मारती है ।

परिवर्तन यात्रा को संबोधित करते हुए झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भाजपा कोल्हान की सभी 14 सीटें जीतेगी । कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, सांसद विद्युत वरण महतो, पूर्व सांसद आभा महतो, दिनेशानंद गोस्वामी, नंदजी प्रसाद आदि नेता उपस्थित थे।

Share this :
Exit mobile version