Site icon The Khabar Daily

झारखंड में 30 जुलाई से 1अगस्त तक बारिश की चेतावनी

rain generic with umbrella 4 400x400 1
rain generic with umbrella 4 400x4002082921749510627129 1

रांची –  मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि झारखंड में 30 जुलाई से 1अगस्त तक सम्पूर्ण झारखंड में मानसून बहुत ही तेज गति से आगे बढ़ेगी, इससे खासकर राज्य के दक्षिणी और मध्य क्षेत्र प्रभावित होंगे।

रांची केंद्र के जलवायु विशेषज्ञ डॉ अभिषेक आनंद ने आने वाले दिनों के लिए पूर्वानुमान जारी किया है.

उनका अनुमान है कि 30 जुलाई से 1 अगस्त तक झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों में जोरदार वर्षा होगी। कई जिलों में गरज के साथ बारिश हो सकती है और बिजली भी गिर सकती है।

अधिकारियों ने किसानों को आंधी-तूफान के दौरान खेत में काम करने से बचने की सलाह दी है। बिजली गिरने की संभावना को देखते हुए आम नागरिकों को भी सतर्क रहने को कहा गया है ।
30 जुलाई को रांची, गुमला, रांची, हजारीबाग, खूंटी, रामगढ़, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा और सरायकेला में जोरदार बारिश की चेतावनी दी गई है ।
31 जुलाई और 1 अगस्त को गढ़वा, चतरा, लातेहार, लोहरदगा, गुमला, रांची, सिमडेगा, खूंटी, पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम में जोरदार बारिश का अनुमान है ।

Share this :
Exit mobile version