रांची: झारखंड में विधानसभा चुनाव के तारीख की घोषणा निर्वाचन आयोग ने कर दी है। 81 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में वोटिंग होगी। पहले चरण में 13 नवंबर व दूसरे चरण में 20 नवंबर को वोटिंग होगी । चुनाव का परिणाम 23 नवंबर को घोषित किया जाएगा । झारखंड में विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 5 जनवरी को खत्म हो रहा है।
प्रथम चरण के चुनाव कार्यक्रम की रूपरेखा:
गैजेट नोटिफिकेशन 18 अक्टूबर को जारी होंगे। 25 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल किए जा सकते हैं। 28 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 30 अक्टूबर तक नामांकन वापस लिए जा सकते हैं।
चुनाव कार्यक्रम: दूसरा चरण
22 अक्टूबर को गैजेट नोटिफिकेशन जारी किए जाएंगे। 29 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल किए जा सकते हैं। 30 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी। नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 1 नवंबर को होगी।
85 प्लस के वोटर घर पर ही करेंगे मतदान
मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि 85 साल के अधिक उम्र के वोटर्स के लिए घर से वोट डालने की सुविधा रहेगी। वैसे मतदाता जिनकी उम्र 85 वर्ष से अधिक है उनकी उनके लिए 12 डी फॉर्म भरके घर जाकर मतदान कराया जाएगा। घर से वोटिंग की भी वीडियो रिकॉर्डिंग कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि वोटिंग प्रक्रिया को आसान और निष्पक्ष बनाने के लिए टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया जाएगा। आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवारों को अपने खिलाफ दर्ज मामलों की जानकारी अखबार में तीन बार प्रकाशित करानी होगी।
राज्य निर्वाचन आयोग ने कहा है कि राज्य में 29 हजार बूथों 2.6 करोड़ वोटर्स वोट डालेंगे।