Site icon The Khabar Daily

झारखंड क्षत्रिय महिला संघ द्वारा  “मल्हार” कार्यक्रम आयोजित किया गया

Screenshot 20240825 063418 Gallery



जमशेदपुर: झारखंड क्षत्रिय महिला संघ द्वारा माइकल जॉन ऑडिटोरियम में सावन महोत्सव “मल्हार” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मल्हार की शुरुआत सर्वप्रथम झारखंड क्षत्रिय संघ के अध्यक्ष शंभूनाथ सिंह, महिला संघ के अध्यक्ष डॉ कविता परमार,  महासचिव मंजू सिंह,  झारखंड क्षत्रिय महिला संघ की संरक्षिका कंचन सिंह, आशा सिंह, मंजू रानी सिंह, सीता सिंह, प्रतिमा सिंह, पूनम सिंह, सत्या सिंह, चिंतामणि सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। उसके बाद सावन क्वीन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जज की भूमिका में इनर व्हील की प्रेसिडेंट  सारिका सिंह, व्यावसाई कोमल सिंह, राउंड टेबल से निधि सिंह, और मनीषा सिंह रही।

विभिन्न इकाइयों से चुनकर आई हुई 9 प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया जिसमें अनुष्का सिंह, सारिका सिंह, अंजू सिंह, रेखा सिंह, माधुरी राठौर, अर्चना सिंह,  श्वेता सिंह,  मोना सिंह, संजीत सिंह ने भाग लिया। तीन चरणों में प्रतियोगिता कराई गई जिसमें पहला चरण खुद का परिचय क्षत्रानी के अंदाज में देना था। दूसरा राउंड टैलेंट राउंड का था जिसमें प्रतिभागियों ने अपनी अपनी प्रतिभा को वहां दिखाया और तीसरा राउंड ब्यूटी विद ब्रेन राउंड था। जिसमें ज्वलंत मुद्दों पर तुरंत ही एक शीर्षक देकर के उस पर अपने विचार को रखना था।


तीनों चरणों की प्रतियोगिता उपरांत चारों जजों के संयुक्त मार्किंग के बाद सीतारामडेरा इकाई की माधुरी प्रथम, रेखा दूसरे  और संगीता तृतीय स्थान पर रही ।  कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी इकाइयों के अध्यक्ष और उनकी कमेटी के साथ-साथ केंद्रीय कमेटी का बहुत ही सराहनीय योगदान रहा। विभिन्न इकाइयों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किया गया। 

जैसा की विदित है कि जमशेदपुर शहर में सावन मिलन  कार्यक्रम क्षत्रिय महिला संघ ने  2012 में प्रारंभ की थी ।  सावन मिलन कार्यक्रम की नींव क्षत्रिय महिला संघ द्वारा ही रखी गई थी । इसका मुख्य उद्देश्य घरेलू महिलाओं को तनाव मुक्त करते हुए उनकी प्रतिभा की खोज करना था ।
कार्यक्रम में स्वागत भाषण डॉ कविता परमार ने और धन्यवाद ज्ञापन मंजू सिंह ने दिया ।

Share this :
FacebookMessengerWhatsAppLinkedInTwitterPrintGmailTelegram
Exit mobile version