जमशेदपुर: झारखंड के गुरु एवं पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का देहांत हो गया है । आदिवासी समाज के उत्थान के लिए जीवन भर संघर्ष करने वाले नेता शिबू सोरेन की मृत्यु की खबर से पूरे राज्य में शोक की लहर है । अपनी पूरी जवानी उन्होंने अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी। झारखंड आंदोलन को शिबू सोरेन के नाम से ही जाना जाता है ।
उनका पूरा जीवन आदिवासी समाज को राजनीतिक और सामाजिक रूप से मजबूत करने के लिए जाना जाएगा । उन्होंने कई बार लोकसभा और राज्य सभा का प्रतिनिधित्व भी किया था । जल, जंगल और जमीन की लड़ाई के लिए हमेशा शिबू सोरेन याद आएंगे ।