फ्लोर टेस्ट पास करने के बाद ही झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने अपने मंत्रिमंडल का गठन कर दिया है । मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा भी कर दिया गया है । नए मंत्रियों में दीपिका पांडे , इरफान अंसारी और वैद्यनाथ राम भी है ।
चंपई सोरेन के सीएम पद से त्यागपत्र देने के बाद यह कयास लगाया जा रहा था की उन्हें मंत्री नहीं बना कर संगठन की जिम्मेदारी दी जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ । चंपई सोरेन को पुनः मंत्री बना दिया गया है लेकिन इस बार उनके विभाग को बदल कर उन्हें जल संसाधन और तकनीकी शिक्षा का मंत्री बनाया गया है ।
नए मंत्री के रूप में वैधनाथ राम को शिक्षा विभाग , दीपिका पांडे को कृषि, पशुपालन और सहकारिता और इरफान अंसारी को ग्रामीण विकास विभाग दिया गया है ।