Site icon The Khabar Daily

झारखंड के सीएम हेमंत ने मंत्रियों के विभाग बांटे

JJharkhand Governor with ministers

राज्यपाल के साथ मंत्रिपरिषद

फ्लोर टेस्ट पास करने के बाद ही झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने अपने मंत्रिमंडल का गठन कर दिया है । मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा भी कर दिया गया है । नए मंत्रियों में दीपिका पांडे , इरफान अंसारी और वैद्यनाथ राम भी है ।

   चंपई सोरेन के  सीएम पद से त्यागपत्र देने के बाद यह कयास लगाया जा रहा था की उन्हें मंत्री नहीं बना कर संगठन की जिम्मेदारी दी जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ । चंपई सोरेन को पुनः मंत्री बना दिया गया है लेकिन इस बार उनके विभाग को बदल कर उन्हें जल संसाधन और तकनीकी शिक्षा का मंत्री बनाया गया है ।

नए मंत्री के रूप में वैधनाथ राम को शिक्षा विभाग , दीपिका पांडे को कृषि, पशुपालन और सहकारिता और इरफान अंसारी को ग्रामीण विकास विभाग दिया गया है ।

Share this :
Exit mobile version