आज कोल्हान के दौरे पर आए जयराम महतो ने चक्रधरपुर और मनोहरपुर विधानसभा में चार सभाएं की । चक्रधरपुर में बिरसा मुंडा के मलार्पण के बाद गोपीनाथपुर और जामिद्द के लोगों को संबोधित किया
अपने संबोधन में जयराम महतो वर्तमान सरकार के मुखिया हेमंत सोरेन के साथ साथ प्रदेश के सभी विधायकों पर जमकर बरसे । उन्होंने जामिद में लोगों से कहा कि विधायक और सांसद को थापड़ मारने से कोई बड़ा केस नहीं बनता है । अगर कोई सांसद या विधायक आपका काम नहीं करता है तो उसे वोट से चोट दीजिए और जरूरत पड़े तो पिटाई भी कीजिए ।
कार्यक्रम में युवा वर्ग की भागीदारी बढ़चढ़ कर देखी गई । मालूम हो कि झारखंड में चुनाव की घोषणा कभी भी हो सकती है और जयराम महतो इसी सिलसिले में कोल्हान का दौरा कर रहे है ।