Site icon The Khabar Daily

जनता दरबार में उपायुक्त ने समस्याओं का समाधान किया

Janta Darbar by DC East Singhbhum on 23.7.24

Janta Darbar by DC East Singhbhum on 23.7.24

आज जमशेदपुर समाहरणालय में जिले के उपायुक्त अन्नय मित्तल ने जनता दरबार में लोगों की समाएं सुनी । उन्होंने जनता दरबार में आमजनों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना ।

अलग-अलग प्रखंड क्षेत्र से व्यक्तिगत एवं सामाजिक समस्याओं के निराकरण हेतु आए लोगों से प्राप्त आवेदनों को संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को अग्रसारित कर जांचोपरांत यथोचित कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया ।

कुछ समस्याओं का ऑन द स्पॉट समाधान भी किया गया। विदित है की उपायुक्त द्वारा नियमित तौर पर जनता दरबार लगाकर जनता की समस्याओं का समाधान निरंतर किया जा रहा है ।

Share this :
Exit mobile version