Site icon The Khabar Daily

जमशेदपुर पूर्वी से पूर्णिमा दास होंगी भाजपा प्रत्याशी

FB IMG 1729332297459

जमशेदपुर: जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट का सस्पेंस खत्म होने को है और राज्यपाल रघुवर दास की बहु पूर्णिमा दास पर मुहर लग चुकी है । रघुवर दास भले ही राज्यपाल है लेकिन जमशेदपुर पूर्वी में उनकी ही पसंद को भाजपा ने तरहीज दी है ।

रघुवर दास ने अपने विरोधी सरयू राय को भी पूर्वी से पश्चिमी रुखसत करवा दिया है। सरयू राय पहले अड़े हुए थे कि मैं पूर्वी से ही हर हाल में लडूंगा लेकिन भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के सामने उनकी एक नहीं चली । कांग्रेस अगर डॉक्टर अजय कुमार को टिकट देती है तो भाजपा से पूर्णिमा दास से उनकी टक्कर होगी।  जमशेदपुर पूर्वी भाजपा का गढ़ रहा है और रघुवर दास यहां से लगातार पांच बार विधायक रहे है । रघुवर दास की बहु के लड़ने की स्तिथि में पूर्वी के सभी भाजपाई एकजुट होकर उनको जिताने के लिए लग जाएंगे।

Share this :
Exit mobile version