झारखंड में कुछ ही दिनों में विधानसभा चुनाव होने वाले है । सभी राजनीतिक दल जोड़ घटाव में जुट गए है । झारखंड की सबसे ज्यादा हॉट सीट अभी जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा बनी हुई है । वर्तमान विधायक सरयू राय के जनता दल यूनाइटेड ज्वाइन करने के बावजूद अभी स्पष्ट नहीं है कि भाजपा यह सीट जदयू को देगी या अपने पास रखेगी । भाजपा के कार्यकर्त्ता नहीं चाहते है कि सरयू राय को यह सीट दी जाए । जमशेदपुर पूर्वी भाजपा की परंपरागत सीट रही है ।
सरयू राय ने भी अपनी पार्टी का विलय अभी तक जदयू में नहीं किया है । वे भी अभी वेट एंड वॉच की स्तिथि में है । दूसरी तरफ सरयू राय के कारण भाजपा के जमशेदपुर पूर्वी के दावेदार अभी उहापोह की स्तिथि में है । अभी जो वर्तमान हालात है उसके मद्देनजर सरयू राय का पूर्वी से लड़ना तय माना जा रहा है । भाजपा के जो संभावित प्रत्याशी है उनकी सक्रियता कार्यक्रमों में भागीदारी को लेकर ज्यादा है । अपने बल पर भाजपा के पक्ष में वोट को परिवर्तित करने की क्षमता वाले नेता अभी पूर्वी जमशेदपुर में सक्रिय नहीं है । शिवशंकर सिंह और दिनेश कुमार सबसे ज्यादा सक्रिय है लेकिन उनकी सक्रियता पार्टी के स्तर पर नहीं है बल्कि व्यक्तिगत आधार पर है।
तेजी से बदले समीकरण में भाजपा से एक महिला नेता का नाम उभरा है जो राज्य के कद्दावर नेता के परिवार से है । इनकी भागीदारी और समाज में इनकी स्वीकारिता कितनी है इस पर अभी निर्णय होना बाकी है । वैसे डार्क हॉर्स में एक युवा चेहरा भी है जो लोकप्रियता और योग्यता के पैमाने पर बाकी प्रत्याशियों से बीस है । भाजपा की जातिगत समीकरण से भी वोटों को साधने में युवा संभावित प्रत्याशी फिट नजर आ रहे है । पार्टी के आलाकमान अगर नए युवा आइकन के साथ चुनाव में उतरने का निर्णय लेती है यह दूरगामी परिणाम देने वाला होगा ।