Site icon The Khabar Daily

जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा में भाजपा की स्तिथि मजबूत मानी जा रही

FB IMG 1729779137149

जमशेदपुर: जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के मतदाताओं के आंकड़ों को देखने पर मालूम होता है कि यहां स्वर्ण मतदाता लगभग 22 प्रतिशत है और ओबीसी मतदाता 29 प्रतिशत के आस पास है । इन आकंड़ों में 1 प्रतिशत की वृद्धि भी हो सकती है । आंकड़ों के विश्लेषण के आधार पर कहा जा सकता है कि भाजपा के लिए चुनाव में जीत हासिल करना बड़ी बात नहीं होगी । पूर्वी जमशेदपुर में 32 प्रत्याशी मैदान में है जिसमें मुख्य रूप से भाजपा की पूर्णिमा दास और कांग्रेस के डॉक्टर अजय कुमार के साथ साथ दो निर्दलीय भाजपा के बागी प्रत्याशी राजकुमार सिंह और शिवशंकर सिंह मैदान में है ।
मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच ही है क्योंकि निर्दलीय विधायक के पिछले पांच साल के अनुभव को जनता देख चुकी है । निर्दलीय विधायक जनता के अपेक्षा अनुसार नीतियों का निर्माण नहीं करा पाते है जिससे जनता को नुकसान होता है । विधानसभा में सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच निर्दलीय विधायक सामंजस्य नहीं बना पाते है।
इस विधानसभा में स्वर्ण मतदाताओं का बिखराव सुनिश्चित है क्योंकि दो राजपूत उम्मीदवार जो आर्थिक रूप से सम्पन्न है राजकुमार सिंह और शिवशंकर सिंह आपस में टकरा रहे है। भूमिहारों ने भी अपनी जाति की ओर से सरयू राय की पार्टी से जुड़े अमित शर्मा को समर्थन देने की बात कही है । पंजाबी मतदाताओं का वोट इस बार भाजपा के साथ है और उनका बिखराव नहीं होने जा रहा है । ओबीसी मतदाताओं का रुझान भाजपा प्रत्याशी पूर्णिमा दास की तरफ है । आंकड़े फिलहाल भाजपा के पक्ष में है । पिछली बार सरयू राय इसलिए जीत पाए थे क्योंकि उनके पक्ष में स्वर्ण वोटर्स एकजुट हुए थे और टिकट कटने के कारण सहानुभूति उनके पक्ष में थी । इस बार ऐसे स्तिथि नहीं है क्योंकि सरयू राय के खिलाफ एंटी इनकाउंबेंसी फैक्टर पूर्वी में इस बार बहुत है। आम मतदाताओं को भी लगने लगा है कि निर्दलीय को जमशेदपुर में वोट देना व्यर्थ है ।

Share this :
Exit mobile version