जमशेदपुर में भी सक्रिय है ऑनलाइ फ्रॉड गैंग
जमशेदपुर: भारत में पिछले कुछ वर्षों से ऑनलाइन फ्रॉड और साइबर क्राइम बहुत तेजी से बढ़ा है और इसमें बड़े से लेकर छोटे शहर के लोग भी इसके शिकार हो रहे है । सरकार ने अपने स्तर से इससे निपटने के लिए कई कानून बनाए है लेकिन फिर भी फ्रॉड लोग नए नए उपाय निकाल कर लोगों को चुना लगाते रहते है ।
ऐसे ही जमशेदपुर शहर में भी कुछ शातिर और फ्रॉड लोग सक्रिय है जो लोगों को अपने जाल में फंसाकर उनके पैसे गायब करते है । इस जालसाजी काम में महिलाएं भी शामिल है और बड़े धडल्ले से ये लोगों को मूर्ख बनाकर उनके पैसे अकाउंट से ऐंठ लेती है । जमशेदपुर शहर में भी कुछ लोग लोगों के पैसे डबल करने, उनके पैसे कंपनियों में लगाकर ज्यादा मुनाफा की बात करके पैसे ठग रहे है । इसमें महिला और पुरुष दोनों शामिल रहते है । ट्रेडिंग के नाम पर पैसे लेकर गैंबलिंग फंड से अपने खाते में पैसे बनाने का काम आजकल जोर शोर से चल रहा है ।
बैंक ने भी सतर्कता दिखाते हुए कई नए नियम बनाए है ताकि लोगों के साथ कोई धोखाधड़ी नहीं कर सके । कई शहरों में बुजुर्गों के साथ ऑनलाइन फ्रॉड होता है और कई बार तो जालसाज सरकारी कर्मचारी और अधिकारियों को भी नहीं छोड़ते है । बैंको द्वारा किसी भी अकाउंट में जब गलत तरीका से पैसे आते है तो बैंक कई बार उस खाता को फ्रिज करते है और इसकी रिपोर्ट इनकम टैक्स विभाग को देते है । अवैध तरीके से पैसे कमाने वाले लोगों के खाता पर इनकम टैक्स की नजर जाती है तब तक लेट हो जाता है ।
भारत सरकार ने जनता को फ्रॉड और जालसाज लोगों से बचाने के लिए कई कई कड़े कानून बनाए है जिसमें फ्रॉड करने वालों लोगों को जेल की सजा का प्रावधान भी है । डिजिटल बैंकिंग के साथ लोगों को सुविधा तो अनेकों मिले है लेकिन इसके कई नुकसान भी है जिससे जनता को सावधान रहने की जरूरत है । सरकार द्वारा लोगों के मोबाइल पर संदेश दिया जा रहा है कि किसी भी प्रकार के फ्रॉड होने से बचे और उसकी शिकायत करे ।
Discover more from The Khabar Daily
Subscribe to get the latest posts sent to your email.