Site icon The Khabar Daily

जमशेदपुर के उपायुक्त ने हेरिटेज विलेज का निरीक्षक किया

FB IMG 1723393675613

पूर्वी सिंहभूम: पूर्वी सिंहभूम जिले के उपायुक्त अन्नय मित्तल ने घाटशिला प्रखंड स्थित राजकीय अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय, ऊपर पावड़ा का औचक निरीक्षण किया 

उन्होंने भवनों की स्थिति, उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं तथा अन्य व्यवस्थाओं का अवलोकन कर संबंधित पदाधिकारी तथा प्रिसिंपल, वार्डन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया ।

साथ ही हेरिटेज विलेज, चेंगजोड़ा का भी निरीक्षण कर पर्यटन को बढ़ावा देने एवं पर्यटकों की सुविधा की दृष्टि से उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया।

विदित हो कि झारखंड सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने के दिशा में कई कारगार कदम उठाए है ।

Share this :
Exit mobile version