जमशेदपुर : जमशेदपुर के दुर्गा पूजा पंडालों की विधि व्यवस्था का जायजा लेने सड़कों पर रात में बाइक से स्वयं आज उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक निकले । पुलिस अधीक्षक और उपायुक्त द्वारा शहर के विभिन्न दुर्गा पूजा पंडालों में भ्रमण कर विधि व्यवस्था तथा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। साथ ही साथ जिला नियंत्रण कक्ष पहुंचकर सीसीटीवी के माध्यम से शहर के प्रमुख क्षेत्र एवं चौक चौराहों की गतिविधियों का जायजा लिया गया।
जमशेदपुर शहर में लोग परिवार सहित मध्य रात्रि तक दुर्गा पूजा घूमते है तथा शहर के अलग अलग स्थानों में बने पंडालों में माता का दर्शन करते है । आमजन को किसी भी प्रकार की कोई तकलीफ नहीं हो और लोग निश्चिंत होकर पूजा का आनंद उठा सके इसके लिए प्रशासन ने भी कड़े कदम उठाए है ।