जमशेदपुर : टाटा स्टील और टाटा पावर के बीच ग्रिड में आई गड़बड़ी के कारण शहर के कंपनी क्षेत्र में शाम के 7.00 बजे से बिजली गुल हो गई है । हालंकि इसे दुरुस्त करने का काम चल रहा है ।
बिजली पूरी तरह से गुल हो जाने के कारण टाटा स्टील के कई प्लांट, टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) और टाटा मोटर्स क्षेत्र में भी बिजली कट गयी. शहर के कंपनी क्षेत्र में अंधेरा छा गया. हालांकि टीएमएच हॉस्पिटल,टाटा स्टील में वैकल्पिक इंतजाम है और इसके कारण इन जगहों पर बिजली की आपूर्ति तुरंत कर दी गई।
दूसरी ओर लोगों का कहना है कि जब बिजली कटी, तब जोरदार धमाका हुआ है और कंपनी में आग की लपटे देखी गयी है. हालांकि, कंपनी की ओर से जारी बयान में कहां गया है कि जमशेदपुर वर्क्स में आग लगने की घटना नहीं हुई है।