Site icon The Khabar Daily

जमशेदपुर के डीसी ने समीक्षा बैठक की

Programme review meeting by DC East Singhbhum

Programme review meeting by DC East Singhbhum

आज जमशेदपुर के DC (उपायुक्त) अन्नय मित्तल ने अधिकारियों के साथ योजनाओं की समीक्षा की । उपायुक्त ने नगर निकाय अंतर्गत क्रियान्वित की जाने वाली नागरिक सुविधा, शहरी परिवहन, 15वें वित्त  की योजनाओं में प्रगति तथा राजस्व संग्रहण, नक्शा विचलन के विरूद्ध कार्रवाई की समीक्षा कर पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया ।

डोर-टू-डोर कचरा उठाव तथा बरसात के मौसम में डेंगू की रोकथाम तथा इससे बचाव के मद्देनजर नगर निकायों को नियमित साफ-सफाई तथा ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव को लेकर निर्देश भी दिया ।

Share this :
Exit mobile version