जमशेदपुर के डीसी ने मातृ एवं शिशु मृत्यु दर की समीक्षा की
जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने आज स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में मातृ एवं शिशु मृत्यु दर की समीक्षा की । उन्होंने समयबद्ध जांच, उपचार और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उल्लास प्रोजेक्ट अंतर्गत मिर्गी मरीजों की नियमित काउंसलिंग, उपचार को लेकर भी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया ।
विदित हो कि सरकारी स्तर पर हर संभव प्रयास किया जा रहा है कि जिले में मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी आए और पहले की तुलना में इसमें सुधार भी दिख रहा है । उपस्वास्थ केंद्रों में CHO की नियुक्ति के बाद से ग्रामीण क्षेत्रों में माता एवं बच्चों की स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार दिख रहा है । CHO के उपस्वास्थ्य केंद्रों में रहने और गांव भ्रमण से गर्भवती और धात्री मात्राओं को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ भी मिल रहा है ।
Discover more from The Khabar Daily
Subscribe to get the latest posts sent to your email.