जमशेदपुर महानगर भाजपा युवा मोर्चा के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आज विशाल तिरंगा यात्रा शहर में निकाली गई । यह तिरंगा यात्रा कदमा गणेश पूजा मैदान से गोलमुरी शहीद स्थल तक पश्चिमी एवं पूर्वी विधानसभा में संयुक्त रूप से निकला गया ।
इस अवसर पर कार्यकर्त्ताओं को संबोधित करते हुए सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि तिरंगा यात्रा का उद्देश्य लोगों में राष्ट्रीय प्रेम की भावना को बढ़ाना है और युवाओं को राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में अधिक से अधिक जोड़ना है । यात्रा में मुख्य रूप से जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज , जिला भाजपा अध्यक्ष सुधांशु ओझा , प्रदेश के मंत्री नंद जी प्रसाद सहित जमशेदपुर के सभी भाजपा पदाधिकारी ,मोर्चा अध्यक्ष ,मंडलों के अध्यक्ष उपस्थित रहे ।