Site icon The Khabar Daily

जमशेदपुर भाजपा ने निकाला मशाल जुलूस

FB IMG 1724256172208

जमशेदपुर: 23 अगस्त को रांची में होने वाले युवा आक्रोश रैली के मद्देनजर आज जमशेदपुर में महानगर भाजपा के नेताओं ने मशाल जुलूस निकाला ।

भाजपा जमशेदपुर महानगर के द्वारा जिला भाजपा कार्यालय साकची से शहीद चौक बसंत टॉकीज तक मशाल जुलूस निकाला गया । नेताओं ने आम जन मानस से भी अपील किया कि वे हेमंत सोरेन के दमनकारी नीति के खिलाफ पार्टी के इस आंदोलन में सहायक बने।
विदित हो कि भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा 23 अगस्त को युवा आक्रोश रैली का रांची में अयोजन किया गया है जिसमें राज्यभार से भाजपाई हेमंत सरकार के खिलाफ हुंकार भरेंगे ।

Share this :
Exit mobile version