Site icon The Khabar Daily

जदयू ने कहा:  सरयू राय जमशेदपुर पूर्वी से ही लड़ेंगे

DSC 0054 2

जमशेदपुर: आज जनता दल यूनाइटेड ने भाजपा पर दबाव बनाने के लिए एकतरफा निर्णय के तहत जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा से सरयू राय के चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी । 

इससे झारखंड की राजनीतिक गरमा गई है क्योंकि भाजपा के नेता भी पूर्वी जमशेदपुर से तैयारी कर रहे है । एनडीए गठबंधन में सहयोगी जनता दल (यूनाइटेड) [जेडीयू] ने घोषणा की है कि पूर्व मंत्री सरयू राय जमशेदपुर पूर्वी निर्वाचन क्षेत्र से उनके उम्मीदवार होंगे। इसकी पुष्टि बिहार के मंत्री और झारखंड जेडीयू प्रभारी अशोक चौधरी ने जमशेदपुर के माइकल जॉन ऑडिटोरियम में एक कार्यक्रम के दौरान की.

अशोक चौधरी ने कहा कि सरयू राय पहले निर्दलीय चुनाव जमशेदपुर पूर्वी से जीत चुके है और इस बार वे ही आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए का प्रतिनिधित्व करेंगे। जदयू के कार्यकर्त्ता सरयू राय को जिताने के लिए पूरी मेहनत करेंगे। 

जब उनसे पूछा गया कि जेडीयू कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी, तो चौधरी ने इस बात पर जोर दिया कि चुनाव की रणनीति का खुलासा अंतिम समय में किया जाएगा । उन्होंने यह भी कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विशेष रूप से सरयू राय से जेडीयू में शामिल होने का अनुरोध किया था, जो चुनाव के लिए पार्टी के रणनीतिक दृष्टिकोण के लिए महत्वपूर्ण है ।

Share this :
Exit mobile version