जदयू में शामिल हुए सरयू राय
झारखंड में तेजी से बदलते राजनीतिक घटनाक्रम में आज सरयू राय जदयू में शामिल हो गए है । जदयू के राष्ट्रीय महासचिव संजय झा ने उन्हें पार्टी में शामिल कराया । हालंकि सरयू राय ने अभी तक इस संबंध में कोई बयान नहीं दिया है लेकिन जदयू के राष्ट्रीय महासचिव संजय झा ने इसकी आधिकारिक जानकारी दी है।
सरयू राय के बारे में बहुत दिनों से यह कयास लगाए जा रहे थे कि वे जदयू में अपनी पार्टी भारतीय जनतांत्रिक मोर्चा का विलय कर सकते है। सरयू राय के जनता दल यूनाइटेड में शामिल होने के बाद यह तय है कि वे जमशेदपुर पूर्वी से ही जदयू के उम्मीदवार होंगे ।
चूंकि जदयू का राष्ट्रीय स्तर भाजपा के साथ गठबंधन है इसलिए नीतीश कुमार भी सरयू राय के लिए जमशेदपुर पूर्वी से जदयू के लिए भाजपा पर दबाव बना सकते हैं । विदित हो कि नीतीश कुमार और सरयू राय की दोस्ती कॉलेज के दिनों से रही है ।
झारखंड में जदयू प्रभारी अभी खीरू महतो है जो राज्य सभा के सदस्य भी है । सरयू राय के जदयू में शामिल हो जाने से जदयू को एक राज्य स्तरीय कद्दावर नेता मिल गया है जिसका चुनाव में पार्टी को फायदा मिल सकता है ।
भाजपा पहले भी झारखंड में जदयू के साथ मिलकर चुनाव लड़ चुकी है और आगामी विधानसभा चुनाव में संभाएना है कि जदयू 5_6 सीटें पार्टी के लिए मांग सकती है । अब यह तय है कि भाजपा , आजसू और जदयू मिलकर झारखंड विधानसभा लडेंगे ।
सरयू राय ने जदयू में शामिल होकर जमशेदपुर भाजपा के उन नेताओं के मंसूबों पर पानी फेर दिया है जो जमशेदपुर पूर्वी से चुनाव लड़ने के लिए प्रयास कर रहे थे । भाजपा के लिए भी इस सीट पर दावा करना अब मुश्किल होगा क्योंकि केंद्र में भाजपा की सरकार नीतीश कुमार के ही रहमोकरम पर टिकी हुई है ।
Discover more from The Khabar Daily
Subscribe to get the latest posts sent to your email.