जमशेदपुर: अमर शहीद निर्मल महतो के 37वें शहादत दिवस पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कदमा, उलियान स्थित उनके समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
हेमंत सोरेन ने अलग राज्य की लड़ाई में निर्मल महतो के योगदान को याद किया । उन्होंने कहा कि “अमर शहीद निर्मल महतो का जीवन जनता और अन्याय के खिलाफ समर्पित था । उनके बलिदानों ने उस झारखंड की नींव रखी है जिसे हम आज देखते हैं। उन्होंने कहा कि जैसा कि हम उनकी स्मृति का सम्मान करते हैं, हमें उनके आदर्शों की दिशा में काम करना जारी रखना चाहिए जिनके लिए वह खड़े रहे ।
हेमंत सोरेन का स्थानीय नेताओं, निर्मल महतो के परिवार के सदस्यों और समर्थकों और प्रशंसकों ने स्वागत किया। मुख्यमंत्री अन्य अधिकारियों के साथ समाधि स्थल तक गये और पुष्पांजलि अर्पित की।