Site icon The Khabar Daily

हेमंत सोरेन ने MMSY के लाभुकों को फर्जी कॉल से सतर्क रहने को कहा

20240820 222430

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना के लाभुक बहनों से सतर्क रहने का आग्रह किया है । उन्होंने इस योजना को लेकर फर्जी कॉल के संबंध में लाभुक बहनों से कहा है कि वे किसी भी अनजान कॉल के आने पर इस योजना के लिए अपने बैंक खाते का विवरण किसी को भी नहीं दे।

हेमंत सोरेन ने लाभुक माताओं और बहनों से किसी को भी अपने बैंक खाते का ओटीपी नंबर देने से मना किया है । उन्होंने संदेश प्रसारित करते हुए कहा है कि कुछ लोग फर्जी कॉल करके लाभुकों से उनका बैंक ओटीपी और बैंक खाता का डिटेल्स मांग रहे है । इससे बहनों को बचना है क्योंकि सरकार के तरफ से किसी भी तरह का कॉल नहीं किया जा रहा है ।

Share this :
Exit mobile version