Site icon The Khabar Daily

हेमंत सोरेन ने कहा : MMSY के एक तहत हमने 45 लाख बहनों के खाता में राशि पहुंचाया है

20240903 220904

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के एक माह होने के उपलक्ष्य में अपने एक्स पर कहा है आज  झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को शुरू हुए 30 दिन हो गए और इस 1 माह में हमने रिकॉर्ड 45 लाख से अधिक बहनों के खातों में सम्मान राशि की पहली किश्त पहुंचाया है ।

जिन बहनों के आवेदन में कुछ त्रुटियाँ हैं उन्हें भी सरकार आपके द्वार में कैम्प के माध्यम से दूर किया जा रहा है ।  48 लाख के आवेदन लक्ष्य को हमने मात्र 3 सप्ताह में पूरा कर लिया था।   इस योजना में आवेदन बहनें 21 वर्ष लगते ही कभी भी कर सकती हैं।  एक बार इस योजना से जुड़ जाने के बाद 50 वर्ष तक आपको बिना रुके सम्मान राशि मिलती रहेगी।  50 वर्ष पूरे होते बहनें  स्वतः हमारी सरकार की क्रांतिकारी सर्वजन पेंशन योजना से जुड़ जायेंगी, और यह पेंशन योजना आपके साथ आजीवन रहेगा।

Share this :
Exit mobile version