Site icon The Khabar Daily

हेमंत सरकार ने माटी, बेटी और बालू तक बेच दिया : बाबूलाल मरांडी

IMG 20240928 131135 scaled

  चक्रधरपुर :  भाजपा की परिवर्तन यात्रा को चक्रधरपुर में संबोधित करते हुए आज पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सरकार ने आदिवासियों की जमीन की हेरा फेरी करके बेच दिया है।  इस सरकार ने राज्य की बालू और माटी भी बेच दिया है।  उन्होंने जनता से कहा कि अगर किसी ने भी आपकी जमीन को लेकर हेरा फेरी की है तो आपको किसी अधिकारी को पैसा नहीं देना है बल्कि जब भाजपा की सरकार बनेगी तो वहीं अधिकारी आपके घर जाकर आपके जमीन का कागज ठीक करेंगे। भाजपा की सरकार में  अधिकारी अगर आपका काम नहीं करेंगे तो उन्हें जेल भेज दिया जाएगा ।

उन्होंने कहा कि राज्य में पति और पत्नी दोनों घूम रहे हैं और  लोगों को अपने जाल में फंसा रहे है । अगर वास्तव में इन्हें मां और बहनों की चिंता होती तो ये लोग सरकार बनते ही महिलाओं को पैसा देते न कि चुनाव आने पर देते । बाबूलाल मरांडी ने उपस्थित लोगों से पूछा कि हेमंत सरकार ने वादा किया था कि उनकी सरकार बनेगी तो मां और बहनों को चूल्हा खर्च 2000 प्रति माह दिया जाएगा । इन्होंने कहा था कि सरकार बनेगी तो शादी में सोने का सिक्का देंगे । प्रदेश के नौजवानों को इन्होंने ठगने का कार्य किया है । इन्होंने कहा था कि मैं शिबू सोरेन का बेटा हूं और कसम खाता हूं कि मैं युवाओं को रोजगार दूंगा लेकिन इन्होंने नहीं दिया ।

बाबूलाल मरांडी कहा कि हेमंत सरकार  ने नौकरी नहीं दिया लेकिन उत्पाद विभाग में बहाली के नाम पर 20 नौजवानों की जान ले ली है । उनके घर में सरकार के एक भी मंत्री झांकने भी नहीं गए है । बी ए पास युवकों को  5000 रुपए देने का घोषणा सरकार ने किया था तो क्या युवाओं को बेरोजगारी भत्ता मिला है क्या ? आदिवासी और मूलवासी की भावनाओं का कांग्रेस ने कभी सम्मान नहीं किया और आज जेएमएम के लोग कांग्रेस के साथ है । अटल बिहारी वाजपाई ने झारखंड राज्य का गठन किया था । आदिवासियों को ठगने का काम जेएमएम ने किया है । अटल जी की सरकार ने अलग से आदिवासी मंत्रालय बनाया था । आदिवासी महापुरुष की किसी ने अगर महत्व दिया है तो भाजपा ने ही दिया है ।

चक्रधरपुर के परिवर्तन यात्रा में भीड़ अच्छी थी और लोगों में उत्साह देखने को मिला । कार्यक्रम में मुख्य रूप से मालती गिलुवा, विजय मेलगंडी, शशि भूषण समद, बड़कुंवर गगराई , दिनेशानंद गोस्वामी आदि लोग शामिल थे ।

Share this :
Exit mobile version