Site icon The Khabar Daily

हेमंत सरकार भूमि बैंकों को समाप्त करे और पेसा कानून लागू करे: सुशील बारला

IMG 20250308 WA0018

मनोहरपुर: भारत आदिवासी पार्टी के मनोहरपुर विधानसभा से विधानसभा प्रत्याशी रह चुके सुशील बारला ने आज  बुढ़ीबिल पंचायत के ग्राम सभाओं की बैठक में सभा को संबोधित किया । बैठक की अध्यक्षता विरेन्द्र सिंह ने की । बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित सुशील बारला ने ग्राम सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हेमंत सरकार ग्राम सभाओं को नजरअंदाज कर “भूमि बैंक” का सर्वे कर पूर्व की भाजपा सरकार के कार्यों को आगे बढ़ाने का काम कर रही है।

उन्होंने सरकार से मांग किया कि झारखंड मुक्ति मोर्चा की यह सरकार तत्काल भूमि बैंक को रद्द करे। सरकार मूल पेसा के 23 अधिकारों को नियमावली बनाकर हू-ब-हू लागू करे। उन्होंने बैठक में कहा कि भूमि बैंक को रद्द करने और मूल पेसा को नियमावली बनाकर लागू करने को लेकर ग्राम सभाओं का आन्दोलन जारी रहेगा।

स्थानीय मुखिया अनिल नायक ने कहा कि JMM मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चुनाव के समय वादा किया था कि दूसरी बार हमारी सरकार बनेगी तो भूमि बैंक को रद्द करेंगे लेकिन सरकार ऐसा नहीं कर रही है । अभी सरकार को अपना वादा निभाना चाहिए ।

समीर तोपनो ने कहा कि सरकार अपने वादों से मुकर रही है सरकार तत्काल भूमि बैंक को रद्द करें। दयाल जोजो ने कहा कि ग्राम सभाओं को दरकिनार कर समुदायिक जमीन का सर्वे कराना ग्राम सभाओं के अधिकारों का उलंघन है।


बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि भूमि बैंक को रद्द करने को लेकर दिनांक-22 मार्च 2025 को ग्राम सभाओं के संयुक्त तत्वावधान में धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। बैठक में मुण्डा विश्राम तोपनो, जीवन काड़यबुरू,उदय पूर्ति, मुकुट मनकी, नथानिएल जोजो, विलियम भुईयां,रघुवर सिंह, सुशील डांग,सिबलन तोपनो, सुशील जोजो, इमानुएल जोजो, दयाल जोजो,अलिसा आईन्द, सुनील भेंगरा,नेल्सन लुगुन,जोगेश्वरी सिंह,संलन जोजो, किशोर तोपनो, मोजेस जोजो सहित काफी संख्या में स्त्री पुरुष उपस्थित रहे ।

Share this :
Exit mobile version