जीवन में तरक्की पाने की लिए गुरु गृह को मजबूत करना जरूरी होता है। अगर आप जीवन में मान सम्मान चाहते हैं , गुरु को मजबूत करना चाहते हैं तो बहुत से उपाय ऐसे हैं जिन्हे जीवन में अपनाकर खुशहाली ला सकते हैं । यह उपाय करने के लिए आपको अधिक धन खर्च करने की जरूरत नहीं है। हल्दी का तिलक लगाकर गुरु को मजबूत किया जा सकता है.
आप जो भी उपाय करना शुरू करें उनकें लगातार 45 दिनों तक बिना कोई को शंका मन लाए हुए करते रहें । आपकी आस्था और ऊर्जा इन उपायों को सफल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है । सकारात्मक ऊर्जा के साथ स्वयं के ईश्वर के प्रति अगाध श्रद्धा रखते हुए उपाय करना प्रारंभ करें ।
गुरु ग्रह को मजबूत करने के लिए कई उपाय है जिन्हें किया जा सकता है । एक बहुत ही आसान उपाय है गुरुवार के दिन मस्तक पर हल्दी का टीका लगाना। आप गुरुवार के दिन से मस्तक पर हल्दी का टीका लगाना शुरू कीजिए और लगातार 45 दिनों तक लगाते रहिए । इसके साथ – साथ अपने गुरुओं का सम्मान कीजिए और अपने से बड़ों के प्रति आदर का भाव रखिए ।
यह उपाय आपके जीवन में सुख , सौभाग्य व खुशहाली ले कर आएंगें.
राजविका सिंह
( ज्योतिष ,अंक ज्योतिष एवं वास्तु परामर्शक )