ग्रामीण महिलाओं ने जाने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (DLSA) के कार्य
जमशेदपुर: सामाजिक संस्था यूथ यूनिटी फॉर वॉलंटरी एक्शन( युवा) द्वारा संचालित कॉमिक रिलीफ कार्यक्रम के तहत युवा लड़कियों व युवा महिलाओं का जिला विधिक सेवा प्राधिकार कार्यालय (DLSA) का विजिट किया गया, जिसमें पोटका प्रखंड से आई युवा लड़कियों एवं महिलाओं ने कानूनी न्याय सहायता प्रक्रियाओं की जानकारी प्राप्त की । इस दौरान प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर अंजना देवगम ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (DLSA) में सभी उपस्थित पदाधिकारियों को स्वागत करते हुए इस विजिट के उद्देश्य की जानकारी दी।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (DLSA) के सचिव राजेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि कानूनी सहायता हर व्यक्ति को मिले और हर व्यक्ति की न्याय तक पहुंच हो इसके लिए जरूरी है कि लोग अपने अधिकारों को जाने और हिंसा व शोषण के विरुद्ध आवाज उठाएं। वकील राजेश दास ने कहा कि DLSA का मुख्य उद्देश्य है कमजोर वर्ग को न्याय दिलाने में सहयोग देना। और हेल्प लाइन नंबर 15100 के बारे में विस्तृत जानकारी दी । वकील विजय कुमार गुप्ता ने कहा कि गांव में समुदाय के बीच जाकर भी कानूनी सहायता की जानकारी देने के लिए कैंप आयोजित किए जाते हैं जिससे कि लोग कानूनी न्याय, सहायता के प्रति जागरुक हो। वकील प्रीति मुर्मू ने कानूनी सहायता पाने की प्रक्रिया के बारे में बताई कि यहां किसी भी तरह का केस के लिए निशुल्क कानूनी सहायता ले सकते हैं । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में युवा के सदस्यों ने सहयोग किया।