Site icon The Khabar Daily

गौशाला की जर्जर छत गिरने से तीन मवेशियों की मौत

IMG 20240806 WA0002

जमशेदपुर: जुगसलाई थाना अंतर्गत टाटानगर गौशाला की वर्षो पुरानी छत के भरभरा कर गिरने से तीन मवेशियों की मौत हो गई । इस घटना में कई और मवेशी भी घायल हुए हैं ।

आज अहले सुबह यह घटना घटी । मालूम हो कि गौशाला प्रबंधक की लापरवाही से यह विभत्स घटना हुई है । गौशाला के बगल में एक मार्केट कांप्लेक्स बनाया जाना है जिसके लिए वहां काफी गहरा गड्ढा खोदा गया है । इसके लिए आवश्यक सावधानी नहीं बरती गई थी जिसके परिणाम स्वरूप यह घटना हुई है ।

गौशाला की छत वर्षो पुरानी और जर्जर थी ,इसलिए नजदीक में मार्केट कांप्लेक्स के लिए गड्ढा करने से पहले जरूरी कदम उठाने की जरूरत थी। जिसकी अनदेखी प्रबंधक द्वारा की गई।

इस घटना मे कई जानवरों के घायल होने की सूचना है। उम्मीद है गौशाला प्रबंधक और प्रशासन उचित कदम उठायेंगे और इस प्रकार की लापरवाही आगे न हो इसलिए सही निर्णय लिए जाएंगे.

Share this :
Exit mobile version