जमशेदपुर: भाजपा और झारखंड मुक्ति मोर्चा आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य की महिलाओं के वोट के लिए लड़ने लगी है । हेमंत सरकार की मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना के जवाब में भाजपा ने गोगो दीदी योजना लाने की बात कही है । इसके तहत मासिक 2100 रुपए महिलाओं को सरकार बनने पर देने का वादा किया गया है। भाजपा ने इसके लिए बाकायदा राज्य भर में महिलाओं से गोगो दीदी फॉर्म भी भरवाए है ।
अब झारखंड मुक्ति मोर्चा ने JMM सम्मान योजना के तहत महिलाओं से फॉर्म फरवाने का निर्णय लिया है । इसके तहत महिलाओं को मासिक 2500 रुपए दिए जाएंगे । आज झारखंड मुक्ति मोर्चा के महासचिव विनोद पांडे ने राज्य निर्वाचन आयोग से इसके सम्बन्ध में फॉर्म भरवाने की अनुमति मांगी है । मालूम हो कि राज्य में सत्ता पर कब्जा करने के लिए जेएमएम और भाजपा दोनों पार्टियां की बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है । वैसे इस तरह की फ्री योजनाओं की राशि अगर बढ़ाई जाती है तो निश्चित रूप से ये भविष्य में राज्य को कंगाली की ओर ले जाएगी ।