गोड्डा संवादाता: आज एसटी और एससी संगठनों द्वारा सुप्रीम कोर्ट का क्रीमीलेयर के संबंध में दिए गए सुझाव के खिलाफ भारत बंद का जोरदार असर झारखंड के गोड्डा जिले में भी देखने को मिला ।
भारत बंद के दौरान गोड्डा के सभी मुख्य मार्ग एवं चौक पर बंद समर्थकों ने सुबह से ही घेरा बंदी कर दी थी । बंद के समर्थन में जेएमएम और कांग्रेस पार्टियों के नेता एवं समर्थक डटे रहे । बंद समर्थकों ने जगह जगह पर सड़क को जाम कर दिया था । बंद को प्रभावी बनाने के लिए सभी धरना स्थलों पर खिचड़ी की व्यवस्था की गई थी । बंद के दौरान सभी स्थानों पर दुकानें बंद रही और लंबी दूरी की बसे नहीं चली । शाम 4 बजे के बाद धीरे धीरे दुकानें खुलने लगी थी ।