Site icon The Khabar Daily

गीता कोड़ा ने लगाया एक पेड़ माँ के नाम

Plantation by Geeta Kora

चाइबासा की पूर्व संसद गीता कोड़ा ने भारतीय जनता पार्टी की संकल्पों के आलोक में आज दिनांक 8 जुलाई 2024 को पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के साथ “एक पेड माँ के नाम” अपने गाँव पताहतु में माँ के सम्मान में कल्पतरु का पौधा लागाया।

वृक्षारोपण कार्य महान का नारा लगाते हुए गीत कोड़ा और मधू कोड़ा के समर्थक उनके साथ थे । उन्होंने पेड़ लगाकर अन्य लोगों को भी जगरूपक किया और पर्यावरण की सुरक्षा की ओर एक कदम बढ़ाने का आग्रह किया.

वर्तमान में भाजपा ने अभियान चलाया है जिसमें सभी कार्यकर्ता और नेता अपने अपने क्षेत्रों में एक पेड़ मां के नाम पर लगा रहे है । इसका उद्देश पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के साथ साथ प्रकृति के दोहन को रोकना है ।

Share this :
Exit mobile version