Site icon The Khabar Daily

गीता कोड़ा ने हेमंत सरकार की विफलता को मुद्दा बनाया

FB IMG 1723119495654

सिंहभूम की पूर्व सांसद गीता कोड़ा आज मेघाहातूबुरु स्तिथ भाजपा के पार्टी कार्यालय में  कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारियों के साथ बैठक की।

बैठक में कार्यकर्त्ताओं से हेमंत सरकार की विफलताओं को जन-जन तक पहुंचाने के साथ अगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए कमर कसने का आह्वान की। इसके अलावा मेघाहातूबुरु स्थित नियोजनालय पहुंचकर युवकों द्वारा जमा किए गए आवेदनों का जायजा ली।

मालूम हो कि गीता कोड़ा पश्चिमी सिंहभूम के सभी विधानसभा क्षेत्रों में सघन दौरा कर रही है । वे हेमंत सरकार की विफलता को जनता के बीच रखने का कार्य कर रही है ।

महिलाओं की सुरक्षा और आदिवासियों के प्रति हेमंत सरकार की दमनकारी नीति पर बहुत आक्रामक है । महिलाओं को सुरक्षा देने में नाकाम रही हेमंत सरकार के खिलाफ गीता कोड़ा पूरे सिंहभूम में घूम कर महिलाओं से संवाद कर रही है ।

Share this :
Exit mobile version