रांची : आज पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन पूर्व से आहूत नगड़ी में रिम्स 2 की प्रस्तावित जमीन पर हल चलाने निकलने वाले थे । लेकिन प्रशाशन ने पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को उनके रांची स्थित आवास से हाउस अरेस्ट कर लिया है। यह कार्रवाई सदर डीएसपी के द्वारा किया गया है।
मालूम हो कि चंपई सोरेन रिम्स-2 जमीन विवाद को लेकर आज नगड़ी में हल चलाने वाले थे। उनके साथ स्थानीय हजारों लोग भी प्रदर्शन के लिए आने वाले थे । लेकिन वे प्रदर्शन स्थल पर पहुँचते उसके पहले ही उन्हें उनके निवास से बाहर जाने से रोक दिया गया है।
चंपई सोरेन के साथ साथ कई और नेताओं को भी स्थल पर जाने से रोक दिया गया है । प्रशासन ने नगड़ी स्थित रिम्स 2 के प्रस्तावित जमीन पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए है । । कार्यक्रम स्थल पर प्रशाशन द्वारा निषेधाज्ञा लागू किया गया है ताकि कोई अनहोनी नहीं हो ।