एकलव्य संस्था ने दलमा मंदिर में श्रृंगार और भंडारा का आयोजन किया
जमशेदपुर : सामाजिक संस्था एकलव्य द्वारा सावन की चौथे सोमवारी की पूर्व संध्या पर दलमा स्थित शंकर भगवान के मंदिर में अतिमनमोहक भव्य श्रृंगार कराया गया ।
भोले बाबा को पंच भोग भी लगाया गया । एकलव्य संस्था के माध्यम से बाबा के दर्शन के लिए आए भक्तों के लिए भांडरा का भी आयोजन किया गया था । भंडारा में भक्तों के लिए पूड़ी, सब्जी, दही और खिचड़ी की व्यवस्था की गई थी । सभी भक्तों ने भोलेबाबा का महाप्रसाद आनंदपूर्वक ग्रहण किया । भक्तगण की सेवा में संस्था के सदस्य तत्पर थे ।
एकलव्य संस्था लगातार पिछले 5 वर्षो से दलमा में सावन के चौथे सोमवारी को महाभोग का आयोजन करती है । कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से कन्हैया प्रसाद, सुजीत अन्ना, राजेश गुप्ता, अभिषेक तिवारी, प्रियांशु राज, राजू कुमार, राजेश कुमार, बासु पार्षद, कुमार विकास, रोहित, विवेक एवं अन्य सदस्यों का योगदान था ।