Site icon The Khabar Daily

  एकलव्य संस्था ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में शुभकामना यात्रा निकाली

IMG 20240916 WA0029



जमशेदपुर: एकलव्य एक सामाजिक संस्था द्वारा प्रधानमंत्री के जन्मदिन जो की 17 सितंबर को है उसको लेकर रेलवे स्टेशन से जुगसलाई बीर कुंवर सिंह चौक तक जन्मदिन शुभकामना यात्रा निकाली गई ।

शुभकामना यात्रा के दौरान भारत माता की जय, मोदी चाचा को हैपी बर्थडे, नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, जय श्री राम के नारों से पूरा वातावरण गूंजता रहा । कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था के सदस्य कन्हैया प्रसाद, कुमार विकास, अभिमन्यु दास, अभिषेक प्रसाद, अभिषेक तिवारी, प्रियांशु राज, निमाई पात्रों, राम जमुदा और अन्य सदस्य मौजूद थे

मालूम हो कि एकलव्य संस्था ने कल प्रधानमंत्री के रेलवे स्टेशन आगमन और रोड शो में उनकी स्वागत में कई तैयारियां की थी लेकिन कार्यक्रम रद्द करना पड़ा था। प्रधानमंत्री ने सिर्फ जनआक्रोश सभा को  संबोधित किया था ।

Share this :
Exit mobile version