News

एकजुट संस्था के प्रयास से होमलेस विश्व कप में भाग ले सकेंगे होनहार युवा फुटबॉल खिलाड़ी गुमान और संजय

झारखंड के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के दो आदिवासी प्रतिभाशाली युवा 21-28 सितंबर, तक सियोल, दक्षिण कोरिया में होने वाले होमलेस विश्व कप में अब भारत का प्रतिनिधित्व कर पाएंगे ।  चक्रधरपुर स्थित एकजुट संस्था के प्रयास से ऐसा सम्भव हो सका है ।

मालूम हो कि पश्चिमी सिंहभूम जिले के खुंटपानी प्रखंड के रहने वाले गुमान और संजय का चयन होमलेस विश्व कप में हुआ है । इस विश्व कप में चयन होने के बावजूद ये दो होनहार युवाओं को आर्थिक दिक्कतों के कारण दक्षिण कोरिया जाने में रूकावटें आ रही थी । जिला प्रशासन ने भी इतने कम समय में पैसों के इंतजाम करने में अपनी असमर्थता जताई थी । सियोल, दक्षिण कोरिया में हो रहे इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए दोनों युवाओं को लगभग दो लाख रुपए की जरूरत थी ।

इन दोनों होनहार खिलाड़ियों की परेशानियों को दूर करने के लिए चक्रधरपुर स्थित एकजुट संस्था की सचिव डॉक्टर निर्मला नायर के प्रयास से क्राउड फंडिंग की व्यवस्था की गई । एकजुट संस्था का यह प्रयास रंग लाया और दस दिनों के अंदर ही 160 लोगों ने क्राउड फंडिंग करके दो लाख रुपए का इंतजाम कर दिया है । 

विदित हो कि गुमान और संजय बहुत ही साधारण पृष्ठभूमि से आते हैं और उन्होंने एकजुट के युवा विकास कार्यक्रम के माध्यम से राष्ट्रीय समावेशन कप में भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था और भारतीय टीम में चुने गए थे।

Share this :

Discover more from The Khabar Daily

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from The Khabar Daily

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading