Site icon The Khabar Daily

एक लापता पायलट का शव बरामद

FB IMG 1724302817813 1

जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट से 20 अगस्त से गायब ट्रेनी एयरक्राफ्ट के लापता पायलट की लाश आज चांडिल डैम में तलाशी के दौरान मिली है । विशाखापट्टनम से आई नेवी की एक टीम आज सुबह से ही चांडिल डैम में लापता पायलटों की खोज में जुटी हुई थी ।

मालूम हो कि 21 अगस्त से ही एनडीआरएफ की टीम को एयरक्राफ्ट और पायलटों की खोजबीन में लगाया गया था लेकिन कोई सुराग नहीं पा रहा था । अभी चांडिल डैम में नेवी द्वारा सर्च अभियान जारी है ।

Share this :
Exit mobile version