डॉ. कविता परमार ने लिया सफाई अभियान का जायजा
जमशेदपुर : जुस्को और टाटा स्टील फाउंडेशन के सौजन्य से बागबेड़ा कीताडीह जिला परिषद् क्षेत्र में नाला सफाई कार्य कराया जा रहा है। जिला पार्षद डॉक्टर कविता परमार ने सफाई अभियान का जायजा लिया । आज उत्तरी कीताडीह पंचायत में चलाए जा रहे नाला सफाई कार्य का जायजा लेने मुखिया मनोज मुर्मू और उपमुखिया रमेश प्रसाद के साथ स्थानीय पार्षद डॉ कविता परमार ने स्वयं पँहुच कर कार्य का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जुस्को और टाटा स्टील फाउंडेशन के तरफ से पिछले साल भी बागबेड़ा कीताडीह जिला परिषद क्षेत्र के सभी पंचायतों में नाली की सफाई करवाई गई थी जिसमें जिला पार्षद कविता परमार की अहम भूमिका थी ।
इस अवसर पर कविता परमार ने कहा कि उनकी प्राथमिकता है की परिषद क्षेत्र में साफ सफाई रहे और आम नागरिकों को बरसात में होने वाली समस्याओं का सामना नहीं करना पड़े । उन्होंने पॉलिथिन मुक्त क्षेत्र के लिए अभियान चलाने की बात कही।
मालूम हो की इस परिषद क्षेत्र में बरसात के दिनों में नाली का पानी घरों में घुस जाया करता है क्योंकि ज्यादातर नालियां पॉलिथिन से जाम हो चुकी है ।