Site icon The Khabar Daily

डॉ कविता परमार ने किया विद्यालय चारदीवारी का शिलान्यास

WhatsApp Image 2024 07 14 at 21.33.49 1

आज बागबेड़ा कीताडीह जिला पार्षद डॉक्टर कविता परमार के अनुशंसा से मध्य बागबेड़ा पंचायत अंतर्गत राजकीय राजेंद्र मध्य विद्यालय बागबेड़ा में चारदिवारी के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। इस योजना की प्राक्कलन राशि ₹831000 है। शिलान्यास जिला पार्षद डॉक्टर कविता परमार ने किया ।

विदित हो कि राजेंद्र मध्य विद्यालय में आधी चारदिवारी है जिसके कारण विद्यालय परिसर में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है । असामाजिक तत्वों के कारण विद्यालय के साथ-साथ स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है । स्थानीय लोगों की मांग पर इस कार्य की अनुशंसा जिला पार्षद डॉक्टर कविता परमार द्वारा की गई थी । आम जनमानस इस शिलान्यास से बहुत खुश है और उनकी वर्षों पुरानी मांग पूरी होती दिख रही है ।

अपने संबोधन में डॉक्टर कविता परमार ने कहा कि राजेंद्र मध्य विद्यालय परिसर में विधालय के साथ-साथ बच्चों के खेलने और पढ़ने का माहौल स्थापित करना उनकी प्राथमिकता है और इसके लिए आगे भी प्रयास जारी रहेगा। शिलान्यास में पंचायत समिति सदस्य राजू सिंह राजेंद्र मध्य विद्यालय के प्रधानाचार्य पशुपति मिश्रा, बागबेड़ा मध्य के उप मुखिया धनंजय सिंह, पूर्व मुखिया प्रतिमा मुंडा, कॉलोनी पंचायत मुखिया राजकुमार गोंड, जितेंद्र कुमार, अशोक दुबे, सागर कुमार के साथ-साथ भारी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।

Share this :
Exit mobile version