Site icon The Khabar Daily

डॉ कविता परमार ने की प्राथमिक विद्यालयों की बैठक में शिरकत

Doctor Kavita parmar in a school meeting

Doctor Kavita parmar in a school meeting

बागबेड़ा-कीताडीह की जिला पार्षद डा. कविता परमार आज प्राथमिक विद्यालय बागबेड़ा कॉलोनी और लंगड़ा टेकरी स्कूल के अभिभावक-शिक्षक बैठक में शामिल हुईं। इस बैठक का उद्देश्य शिक्षा की गुणवत्ता और बच्चों की पढ़ाई में अभिभावकों की भूमिका को सुनिश्चित करना था। उनका प्रयास है कि विद्यालय में अभिभावक-शिक्षक बैठकें नियमित रूप से हों।

पार्षद कविता परमार अपने परिषद क्षेत्र की स्कूलों में नियमित निरीक्षण कर शिक्षकों और विद्यार्थियों के साथ संवाद स्थापित करती हैं, जिससे पठन-पाठन और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हो सके।

क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में नियमित कक्षाएं चलें और शिक्षक अपनी जिम्मेदारी सही ढंग से निभाएं, इसके लिए पार्षद डा. कविता परमार निरंतर प्रयासरत हैं।

Share this :
Exit mobile version