चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला उपायुक्त के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त श्री संदीप कुमार मीणा की अध्यक्षता में जिला समाज कल्याण कार्यालय के माध्यम से संचालित मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना सहित अन्य योजना में प्रगति की समीक्षा हेतु जिला एवं प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक आहूत की गयी ।
उक्त समीक्षा बैठक में आंगनवाड़ी केन्द्र में जहां पर विद्युत कनेक्शन नहीं है, उस केन्द्र का सूची बनाकर विद्युत विभाग को उपलब्ध कराने का निर्देश के साथ ही पेयजल, शौचालय एवं पोषण ट्रैकर में लाभुकों की प्रविष्टि संबंधी समीक्षा की गयी। बैठक में डीडीसी के द्वारा समीक्षा दौरान सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना तहत लक्ष्य के विरूद्ध दो दिनों के अन्दर उपलब्धि दर्ज करने का निर्देश दिया गया।
उक्त बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल, विद्युत प्रमण्डल चाईबासा एवं चक्रधरपुर, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, सभी प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, सभी महिला पर्यवेक्षिका एवं कार्यालय कर्मी उपस्थित रहे।