Site icon The Khabar Daily

डीसी ने की जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक

dc meeting at DC office, jamshedpur

dc meeting at DC office, jamshedpur

जमशेदपुर समाहरणालय में आज जिले के उपायुक्त अन्नय मित्तल ने जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक की । बैठक में सभी विभागों द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की अद्यतन प्रगति/ उपलब्धि की समीक्षा की गई और साथ-साथ प्रखंड प्रशासन से भी योजनाओं के उनके प्रखंड-अंचल के आंचलिक इलाके में प्रगति की बाबत जानकारी ली गई । उपायुक्त ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को पूरी पारदर्शिता, प्रावधान व निर्धारित अवधि में आपसी समन्वय से विकास योजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश दिया ।

Share this :
Exit mobile version