Site icon The Khabar Daily

दलमा इको सेंसेटिव जोन विस्तार से जमशेदपुर के निवासियों की बढ़ी चिंता: 624 मकानों और होटलों को नोटिस जारी

Dalma wild life sanctuary, Jamshedpur

Dalma wild life sanctuary, Jamshedpur

जमशेदपुर: दलमा क्षेत्र के इको सेंसेटिव जोन का विस्तार होने के चलते जमशेदपुर में मकान मालिकों और होटलों को नोटिस भेजे जा रहे हैं, जिससे स्थानीय निवासियों की चिंता बढ़ गई है। अब तक 624 मकानों और होटलों को नोटिस जारी किया गया है, जो इस जोन के दायरे में आते हैं। इस क्षेत्र के लोग चिंतित हैं कि कहीं उनकी जमीन भी इस संवेदनशील क्षेत्र का हिस्सा न बन जाए।

दलमा क्षेत्र, जो पर्यावरण संरक्षण और वन्यजीवों के लिए महत्वपूर्ण स्थान रखता है, को वन एवं पर्यावरण विभाग द्वारा और विस्तारित किया जा रहा है। जमशेदपुर के डीएफओ ने हाल ही में लगभग 250 मकानों और बिल्डिंगों को नोटिस जारी करते हुए उनसे जमीन के दस्तावेज और अन्य आवश्यक जानकारी मांगी है।

वन प्रमंडल अधिकारी सबा आलम ने बताया कि यह नोटिस वन एवं पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के तहत जारी किया गया है। जिन लोगों को नोटिस मिला है, उन्हें अगस्त के दूसरे हफ्ते में अपने कानूनी दस्तावेजों के साथ कार्यालय में उपस्थित होना होगा। अनुपस्थित रहने पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।

इस विस्तार के चलते कादरबेड़ा, बालिगुमा, डिमना, और मानगो के कुछ इलाके भी दलमा इको सेंसेटिव जोन में शामिल हो सकते हैं। इस निर्णय से प्रभावित होटल और बिजनेस बिल्डिंग के मालिकों में भी हड़कंप मचा हुआ है।

Share this :
Exit mobile version