Site icon The Khabar Daily

करंट लगने से पांच कांवर यात्रियों की मृत्यु

Baidyanathdham

झारखंड के लातेहार जिला में करंट के चपेट में आने से आज सुबह तड़के पांच कांवर यात्रियों की मौत हो गई । पुलिस ने बताया  कि कांवर यात्रियों की गाड़ी बिजली तार के संपर्क में आ गई जिससे यह घटना  हुई है । तीन कांवर यात्री घायल भी हुए है ।
घटना बालूमाथ थाना क्षेत्र के ताम ताम टोला में सुबह करीब तीन बजे हुई। तीर्थयात्री देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर से लौट रहे थे, तभी उनका वाहन बिजली के खंभे से टकरा गया।

बालूमाथ उपसंभागीय पुलिस अधिकारी आशुतोष कुमार सत्यम के अनुसार  “उनके वाहन पर एक हाईटेंशन ओवरहेड तार गिर गया। पांच लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।”

पुलिस ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Share this :
Exit mobile version